पुलिस आयुक्त सप्ताह में दो दिन सुनेंगे शिकायतें
पंचकूला, 15 फरवरी (अस)। पंचकूला-अंबाला पुलिस आयुक्त राजबीर देशवाल अब हर मंगलवार व शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय मनसा देवी पंचकूला में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। देशवाल ने आज पंचकूला शहर के सभी थानों का निरीक्षण किया और बताया कि लोगों की दिक्कतों को हल करवाने के लिए वह शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों […]
Advertisement
पंचकूला, 15 फरवरी (अस)। पंचकूला-अंबाला पुलिस आयुक्त राजबीर देशवाल अब हर मंगलवार व शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय मनसा देवी पंचकूला में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। देशवाल ने आज पंचकूला शहर के सभी थानों का निरीक्षण किया और बताया कि लोगों की दिक्कतों को हल करवाने के लिए वह शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लोगों से सहयोग करने के निर्देश दिए । उन्होंने आज थाना सैक्टर 14 में सेफ स्ट्रीट अभियान को लांच किया। इसमें पुलिस स्टेशन की सभी अधिकारी एवं कर्मचारी केवल आवश्यक स्टाफ को छोड़कर किसी निर्धारित जगह पर अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी व चैकिंग करेंगे। यह अभियान रोजाना चलाया जायेगा।
Advertisement
Advertisement
×